IANS INDIA IANS INDIA
छोटे से शेर से Dharmendra ने फैंस को दिया बड़ा मैसेज, शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस का दिल जीतना बखूबी जानते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर कभी फैंस के साथ अपना मॉर्निंग रूटीन शेयर करते हैं, तो कभी दिल से निकले खास मैसेज। वहीं, अब हाल ही में धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत रील पोस्ट की है, जिसमें वो अपने स्टाइल में दो शेर सुनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में एक्टर सबसे पहले अपने फैंस से उनका हाल पूछते हैं उसके बाद कहते है कि जो शेर आज वो सुनाने जा रहे हैं वो हैं तो छोटे हैं लेकिन उनका अर्थ बहुत बड़ा है।
#Dharmendra #BollywoodActor #Sholay #TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya #Ikkis #HeManOfBollywood #BollywoodLegendDharmendra #DharmendraInstagram #DharmendraNewPost #DharmendraLatestVideo #DharmendraVideo #DharmendraInstapost #BollywoodActorDharmendra #SholayactorDharmendra #TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya #Ikkis